छत्तीसगढ़

त्रिलोक श्रीवास बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में लक्ष्मी और काली पूजन समारोह में शामिल हुए

त्रिलोक श्रीवास बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में लक्ष्मी और काली पूजन समारोह में शामिल हुए।

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री त्रिलोक श्रीवास, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में काली पूजा एवं लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।
मां की पूजन अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। श्री त्रिलोक श्रीवास वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर के थाना पारा मोहल्ले में आयोजित महालक्ष्मी पूजा में सम्मिलित, फिर ग्राम सिंघरी, मदनपुर, मोहरा में लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ पंडित सुरेंद्र पांडे, राजकुमार पटेल, ह्रदयस कश्यप, धनंजय कश्यप, विवेक कश्यप, आनंद कश्यप, राहुल श्रीवास दीपक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों में हजारों श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों को उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए त्रिलोक श्रीवास ने उनके एवं उनके परिवारों एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि की कामना की।
देर रात तक धर्म प्रेमी जनता हजारों की तादाद में उपस्थित थे ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से देव शरण कौशिक, धनंजय मरावी राजाराम पटेल, कान्हा पटेल, संदीप पटेल ऋत्विक कौशिक, भले पटेल श्रीमती राजीव पटेल, श्रीमती कांति पटेल, प्रकाश कमल सेन, डॉक्टर संजीव बनर्जी, मुकेश कोसले, लोकेश कोसले, ऋतिक मधुकर, सुजीत दिनकर, सूर्य प्रकाश कोसले, शशि प्रकाश केवट, सुभाष साहू, संतोष साहू, संजय भाई, प्रदीप भाई, बाबा श्रीवास, मनोज श्रीवास, संजीव श्रीवास, सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
श्री त्रिलोक श्रीवास एवं अन्य अतिथियों के आगमन पर कार्यक्रम के आयोजन करता एवं ग्रामीणों ने उनका साल श्रीफल एवं आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया। मोहरा एवं सिंघरी के ग्रामीण जनों ने अपना प्रिय जनप्रतिनिधि कहते हुए श्रीत्रिलोक श्रीवास से क्षेत्र के विकास संबंधित मांग भी रखा।

Related Articles

Back to top button