छत्तीसगढ़

33जुआरी पकड़े गए, 14010/- हुए जप्त। कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

33जुआरी पकड़े गए, 14010/- हुए जप्त।
कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,

 


दीपावली की रात कोतवाली थाना क्षेत्र में जुआ चल रहा था, जहां लोग ताश के पत्तों पर रुपयों की हार जीत का दाव लगा रहे थे, इस बात की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली की टीम ने थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 7 प्रकरणों में 14 हजार से ज्यादा की नगदी सहित ताश पत्ती जप्त की हैं।
पुलिस कप्तान पारुल माथुर द्वारा जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में सोमवार रात थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापामार कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ जगहों पर जुआरी ताश पत्तों पर रुपयों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, सूचना पर उन्होंने 2 टीम गठित कर मौके पर भेजा।
जिसके बाद टीम ने क्षेत्रान्तर्गत 7 जगहों पर कार्यवाही करते हुए कुल 33 लोगो को पकड़ा जिनके कब्जे से 14010/- नगदी व ताशपत्ती जप्त की गई, जिनके विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button