छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ड्रीम जोन संस्था का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में

वल्र्ड रिकार्ड में दुर्ग के 27 विद्यार्थी बने सहभागी,

नाम के अनुरुप संस्था कर रही है युवाओं के सपने साकार

दुर्ग। आर्यनगर, अग्रसेन चौक स्थित अविश एडूकॉम ड्रीम जोन संस्था के माध्यम से अपने विद्यार्थियों के कला कौशल को निखारकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने में महती भूमिका निभा रहा है। ड्रीम जोन संस्था का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका है। संस्था ने यह उपलब्धि सन् 2018 में चेन्नई में आयोजित फैशन शो में विद्यार्थियों द्वारा लगातार 25 घंटे 10 मिनट तक कैटवाक कर हासिल की है। इस फैशन शो में 250 मॉडल, 357 डिजाईनर व 2 सौ से ज्यादा मेकबमैन ने हिस्सा लिया था। जिसमें दुर्ग के 27 विद्यार्थी सहभागी बने थे। मूलत: चेन्नई की ड्रीम जोन संस्था की देशभर में सौ से अधिक शाखाएं है। छत्तीसगढ़ में इसकी तीन शाखाएं है। जिसमें दुर्ग की एक अविश एडूकॉम शामिल है। ड्रीम जोन संस्था फैशन डिजाईनिंग, इंटीरियर डिजाईनिंग, वेब डिजाईनिंग एण्ड डेव्हलपमेंट, ग्राफिक डिजाईनिंग, फोटोग्राफी एवं अन्य रोजगारमूलक विषयों का विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देती है। यह विषय समय की आवश्यकता है। इसलिए संस्था को युवाओं का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यह बातें अविश एडूकॉम के संचालक मनीष पारख ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में कही। इस दौरान अविश एडूकॉम के निलेश पारख, नेहा सिंह, चेन्नई से आई ड्रीम जोन संस्था की प्रोडक्ट मैनेजर अंतरा, साक्षी(बिलासपुर), सौरभ, विवेक दुबे ने ड्रीम जोन संस्था के उपलब्धि व अनुभवों को सांझा किया। अविश एडूकॉम के संचालक मनीष पारख ने चर्चा में बताया कि ड्रीम जोन संस्था के कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को नया प्लेटफार्म मिल रहा है। जल्द ही इसका भिलाई के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए भी रोजगारमूलक विशेष कोर्स तैयार किए गए है। जिसका विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button