Uncategorized

स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुद्देश्यीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 जांजगीर में स्वामी आत्मानंद जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई

जांजगीर-  स्वामी आत्मानंद जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विचारों और उनके द्वारा अपने जीवन में किये गए कार्यो को जानने और समझने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय में किया गया।

“क्योंकि हम स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय के ही शिक्षक हैं तो हमारी जिम्मेदारी और यह बढ़ जाती है कि हम स्वामी आत्मानंद के जीवन को समझें और शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को जाने ताकि हम उनके कार्यों को और उनके विचारों को आत्मसात करे और उनसे प्रेरणा लेकर एक बेहतर शिक्षा अपने विद्यार्थियों को दे।”
उक्त बातें इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे विद्यालय के व्याख्याता सैय्यद रफ़ीक़ ने कही।

वहीं विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता रोशन नेमी ने स्वामी आत्मानंद के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद जी ने कैसे अपने जीवन को वंचित और दीन दुखियों के लिए समर्पित कर दिया।

विद्यालय के प्राचार्य जीपी चौरसिया ने विस्तार रूप से स्वामी आत्मानंद के जीवन से जुड़े हुए कई वृतांतो को साझा किया।
उन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद बचपन से ही प्रतिभाशाली थे, गोल्ड मेडलिस्ट थे और महात्मा गांधी का प्रभाव उनके व्यक्तित्व पर दिखाई देता है। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय रहा है साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद दिया कि उनके नाम पर उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा रहे हैं जिससे दूरस्थ गांव के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी इसका लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम का सफल संचालन सैयद रफीक के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button