अत्यधिक बिजली बिल के विरोध में* *दामापुर से कवर्धा पैदल यात्रा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/10/Screenshot_2022_1007_000916.jpg)
*आवास की मांग*
*अत्यधिक बिजली बिल के विरोध में*
*दामापुर से कवर्धा पैदल यात्रा*
*आवास दो आंदोलन*
*जिन साथियों को आंदोलन में सम्मिलित होना है ओ सभी अपना नाम नम्बर दर्ज कराएं*
*अब ना छल होगा ना कल होगा*
*हर समस्या का समाधान सिर्फ हल होगा*
*आइये हम सभी गरीबों के अधिकार के लिये आगे आये*
*ज्ञात हो की कवर्धा जिला के लांखो गरीब किसान मजदूर आवास में नाम आने प्राथम किस्त आने के कारण अपने कच्ची मकान को तोड़ कर आवास निर्माण हेतु जगह खाली किये हैं, ये सोचकर कच्ची मकान को तोड़ा गया की 2-4 माह में आवास का पूरा पैसा आ जायेगा लेकिन आलम ये है की आज तलक 4 वर्ष बीतने को है लेकिन गरीबों का पैसा आज भी रुका हुवा है और जो गरीब किसान मजदूर अपना आवास तोड़कर जगह खाली किये थे ओ पन्नी तानकर रह रहे हैं या तो किसी और के घर सरण लेकर रह रहे हैं, वही आज कई माह से कुंडा बिजली कार्यालय में जे. ई. नहीं बैठ रहे जिसके कारण उपभोक्ता भटने को मजबूर है, बिजली बिल हाफ के जगह बिजली बिल लाख हो गया है, कई गरीबो का बिल इतनी ज्यादा आ रही है जिसका हिसाब नहीं, आप सभी से अनुरोध है आप सभी उक्त आंदोलन में सामिल होकर अपने अधिकार के लिये आगे आये*
*धन्यवाद*
*सादर*
*अश्वनी यदु*