शासकीय महाविद्यालय भानपुरी में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन

भानपुरी । शासकीय महाविद्यालय भानपुरी में नव प्रवेशीत छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ मां शारदे एवं युवा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकों का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें प्रो डीके चंद्रा, सुनील नाग, एमआर कड़यांम, आकांक्षा तिवारी, नागेश्वरी साहू, चंद्रिका दास, आशीष मिश्रा, संतोष साहू, जागेश्वर पटेल, फार्मेंद्र साहू, सुधीर केसरी, मुकेश पांडे ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो डीके चंद्रा ने कहा की सभी युवाओं को अपनी ऊर्जा देश हित समाज हित और राष्ट्र हित में लाने तथा हर परिस्थितियों को लड़ने के लिए अपने आप को मजबूत बनाने एवं लीडरशिप की आवश्यकता है, पुनः सभी छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य गीत एवं अन्य गेम्स का भी आयोजन किया गया। सभी छात्र छात्राएं जश्न के साथ कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियंका मिश्रा, सुनीता नेताम, तेजेश्वर पानीग्राही, भूपेंद्र दीवान, गोदावरी, केशो, सुलोचना, हेमा, लखेश्वर, पीतेश्वर, जसकेतन, आसमान, स्मेल, यशवंत मौर्य, गायकचंद, मेघनाथ, महेश, कार्तिक, टिकेश पुनीता दीवान, संजय शार्दुल, महेश, डमरु, सुखदु, फगनू, डिकेश, हेमकांत एवं समस्त छात्र छात्राओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।