अपराधबेमेतराबेरला

*नाबालिक बालक से चोरी गये मोबाईल, इलेक्ट्रानिक सामान एवं नगदी सहित जुमला रकम करीबन 80,000/- रूपये बरामद….*

बेमेतरा/बेरला:- बेरला के अतर्गत आने वाले ग्राम राका मे प्रार्थी राजू साहू पिता बहल राम साहू 33 साल साकिन रांका थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका स्वयं का मोबाइल शाप का दुकान बाजार चौक रांका में है जो कि दिनांक 19.09.2022 के शाम करीब 07 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था सुबह अगले दिन 20.09.2022 के सुबह 09 बजे दुकान का शटर खोलने के बाद देखा कि दुकान के उपर सीमेंट का शीट को तोडकर किसी अज्ञात चोर द्वारा 19.09.2022 के शाम 07.00 बजे से दिनांक 20.09.2022 के सुबह 09 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर दुकान के गल्ला मे रखे नगदी रकम 45,000 रूपये एवं दुकान के रैक मे रखे 09 नग विभिन्न कंपनी का मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान कीमती 40,000 रूपये एवं कुलेश्वर निषाद का भी दुकान का शीट को तोडकर अंदर प्रवेश कर गल्ला मे रखे 2000 रूपये एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान कीमती 1000 रूपये जुमला 3000 रूपये कुल जुमला 88,000 रूपये को अज्ञात चोर के द्वारा रात्रि मे दुकान का शीट तोडकर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

  जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने माल मुल्जिम कि पता साजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज एवं सउनि अरविंद शर्मा की टीम को विवेचना हेतु माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।

 

       प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर के जरिए  सूचना मिलने पर एक विधि के साथ संर्घषरत बालक से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर  अपना जुर्म करना स्वीकार किया। विधि के साथ संर्घषरत बालक के पास एवं निशादेही पर नगदी रकम 31,000/- रूपये, विभिन्न कंपनी का 08 नग मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान जुमला कीमती करीबन 80,000/- रूपये बरामद किया गया।

 

     आज दिनांक 26.09.2022 को विधि के साथ संघर्षरत् बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।

 

 

        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, सउनि रेशम लाल भास्कर, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, मोहित चेलक, लोकेश सिंह, गोपाल ध्रुव, आरक्षक विनोद पात्रे, राजेन्द्र जायसवाल एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button