बेमेतराबेरला

*अछोली मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मनाया जन्मदिन*

*”जब स्वभाव को धर्म के सिद्धांतों के अनुसार बदला जाता है, तब हमें संस्कृति और सभ्यता प्राप्त होती है”*

 

बेमेतरा/बेरला:- ब्लॉक बेरला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोली मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन का मनाया गया। इसकेे साथ हीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र में माल्यार्पण करके गुलाल लगाकर उनके द्वारा समाज और संगठन में उनके योगदान को याद करते हुए पंडित जी के जयंती मनाया गया। जिनके एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रखर विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता, सत्यनिष्ठ एवं कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत परम श्रद्धेय पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। इस अवसर पर लोमेश कुमार सेन, सांसद प्रतिनिधि, मंडल मंत्री भाजयुमो भिंभौरी,, रामायण साहू, प्रचार प्रसार प्रमुख भिंभौरी मंडल, वरिष्ठ ग्रामवासी राजूराम निर्मालक , प्रेमलाल साहू, सोमनाथ यादव, नीलकंठ निषाद, संतुराम साहू, सत्यनारायण टंडन, पोषण साहू,सूर्यप्रकाश यादव, अजय साहू , रोहित साहू व अन्य ग्रामवासी भी सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button