Uncategorized

कोटा विधानसभा के ग्रामीण अँचल के मार्गो को दुरूस्त करने आदित्य ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

कोटा विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण अँचलो मे सडक की दुर्दशा होने से राहगीरो को आवागमन मे काफी मुश्किलो का सामना करना पड रहा है वही स्कूलो मे पढने वाले छात्र छात्राओ को भी इन दिनो पढाई करने के लिए स्कूल तक पहुंचने मे गढ्ढो से भरे रोड से होकर गुजरना पड रहा है जिससे छात्र छात्राएँ स्कूल जाने से कतरा रहे है वही सडक की दुर्दशा को देखकर छात्रो के अभिभावक भी दुर्घटना का अँदेशा व्यक्त कर सहमे हुए है इन सब समस्याओ के निराकरण की दिशा मे कार्य करते हुए कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित मे कोटा विधानसभा के कोटा अमाली बिल्लीबंद मार्ग का मजबूतीकरण ,बेलगहना लूफा मार्ग कोटा बस्ती मार्ग राजमार्ग क्रमांक एक के मजबूतीकरण का कार्य व एडीपी के व्दारा छोडे गए कार्य को शुरू कराने हेतु व अन्य ग्रामीण मार्गो को दुरूस्त कराने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रेषित किया है जिस पर सीएम हाउस से संबंधित विभाग को तत्काल सडक निर्माण की दिशा मे कारेय करने का निर्देश दिया गया है ब्लाक अध्यक्ष के इस प्रयास की ग्रामीण क्षेत्रो मे खुशी व्यक्त की है

Related Articles

Back to top button