कोटा विधानसभा के ग्रामीण अँचल के मार्गो को दुरूस्त करने आदित्य ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

कोटा विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण अँचलो मे सडक की दुर्दशा होने से राहगीरो को आवागमन मे काफी मुश्किलो का सामना करना पड रहा है वही स्कूलो मे पढने वाले छात्र छात्राओ को भी इन दिनो पढाई करने के लिए स्कूल तक पहुंचने मे गढ्ढो से भरे रोड से होकर गुजरना पड रहा है जिससे छात्र छात्राएँ स्कूल जाने से कतरा रहे है वही सडक की दुर्दशा को देखकर छात्रो के अभिभावक भी दुर्घटना का अँदेशा व्यक्त कर सहमे हुए है इन सब समस्याओ के निराकरण की दिशा मे कार्य करते हुए कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित मे कोटा विधानसभा के कोटा अमाली बिल्लीबंद मार्ग का मजबूतीकरण ,बेलगहना लूफा मार्ग कोटा बस्ती मार्ग राजमार्ग क्रमांक एक के मजबूतीकरण का कार्य व एडीपी के व्दारा छोडे गए कार्य को शुरू कराने हेतु व अन्य ग्रामीण मार्गो को दुरूस्त कराने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रेषित किया है जिस पर सीएम हाउस से संबंधित विभाग को तत्काल सडक निर्माण की दिशा मे कारेय करने का निर्देश दिया गया है ब्लाक अध्यक्ष के इस प्रयास की ग्रामीण क्षेत्रो मे खुशी व्यक्त की है