चार महीने बाद गोल बाजार में अतिक्रमण हटाने फिर चला बुलडोजर
चार महीने बाद गोल बाजार में अतिक्रमण हटाने फिर चला बुलडोजर
अनुविभागीय अधिकारी व नगर पालिका टीम,पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम बना कर गोल बाजार मेअतिक्रमण हटाया गया
मुंगेली:-शहर को व्यस्थिठ करने को लेकरअनुविभागीय अधिकारी व नगर पालिका प्रशासन ने कमर कस ली है आज गोल बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया सड़क को चौड़ीकरण को लेकर बलानी चौक,चूड़ीलाइन,एवं गोल बाजार से मस्जिद रोड तक दुकान के बाहर बने पाटे को तोड़ कर अतिक्रमण हटाया गया अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था आए दिन इस रोड में जाम की स्थिति बनी रहती हे जिसके चलते यह अभियान चलाया गया अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ स्थानीय दुकानदारों ने रोस जताया कि सामने दशहरा, दीवाली का त्योहार हे जिसके चलते दुकानदारों को दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा अनुविभागीय अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मुंगेली शहर का ह्रदय स्थल गोल बाजार को सुंदर और साफ बनाने के लिए प्रयास जारी है यातायात बाधित न हो इसलिए इसके लिए गोल बाजार में अस्थाई पार्किंग भी बना दी गई है इस अतिक्रमण अभियान में अनु विभागीय अधिकारी व नगर पालिका की टीम , पुलिस प्रशासन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे