दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त हुए अनिल मेश्राम भीमराव यशवंतराव आम्बेडकर द्वारा किया गया मनोनयन, छत्तीसगढ़ के सदस्यो ने जताया हर्ष
भिलाई। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व ट्रस्टी भीमराव यशवंतराव आम्बेडकर मुंबई द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे नियुक्त किया गया है। अनिल मेश्राम को दि बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किये जाने पर छत्तीसगढ़ के विनोद बंसोड, हरीश वाहने, मनोज मून, एसजी मेश्राम, भीमराव वाहने, सारंग हुमने, वामनराव वानखेड़े, राजेन्द्र कान्हेकर, भागवत शेंडे, आशीष रामटेके, सुरेन्द्र गजभिऐ, राजेश हुमने, महेश चंद्रिकापुरे, जितेंद्र खोब्रागड़े, सिद्धार्थ चौरे, अशोक सहारे, सुरेन्द्र खोब्रागड़े, विनोद खांडेकर, शैलेन्द्र डोंगरे, धीरज मेश्राम, आलोक मिलिंद हर्ष व्यक्त किया है।
साथ ही अरूण शयामकुवर, युवराज गजभिऐ, बृजेश मेश्राम, ठानेन्द्र कामडे, राकेश बिंझारे, विनय पानतवने, खरेंद्र मेश्राम, मोहन रामटेके, संजय रंगारी, सोमेश डोंगरे, अमित गजभिऐ, भारती खांडेकर, नीतू डोंगरे, सीमा शेंडे, किरण शयामकुवर, वंदना बौद्ध, वर्षा मेश्राम, श्वेता वासनिक, राया बागड़े, बबीता नागवंशी, ममता मेश्राम, निर्मला गजभिए, संगीता खोब्रागड़े, शीला डोंगरे, सुजाता वाहने, शीला कामले, सरोज हुमने, सूर्यवंता तुरकर, नलिनी मेश्राम, प्रीति वासनिक, सरिता वासनिक, प्रीति रामटेके, श्वेता हुमने सहित अनेक सामाजिक बंधुओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए भीमराव यशवंतराव आम्बेडकर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।