*बेमेतरा जिले के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज कराटे इवेंट में छत्तीसगढ को दिलाया पहला स्वर्ण पदक*
बेमेतरा:- अखिल भारतीय पुलिस कराटे प्रतियोगिता में केन्द्रीय एवं राज्य पुलिस बलो की 41 टीमों के 1580 से ज्यादा खिलाडी भाग लिये। जिसमें छत्तीसगढ पुलिस विभाग के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज जो बेमेतरा जिले में पदस्थ है जो कराटे इवेंट में छत्तीसगढ को पहला और इकलौते स्वर्ण पदक दिलाया। अंबर सिंह भारद्वाज कराटे के अन्तरराष्ट्रीय खिलाडी है इसके पुर्व भी 12 अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर asian games और common wealth जैसी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर चुके है राज्य सरकार की तरफ से 2014 मे गुण्डाधूर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है delhi में आयोजित आखिल भारतीय पुलिस प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ पुलिस को प्रथम स्वर्ण पदक कराटे खेल मे दिलाया है।
उक्त उत्कृष्ट कार्य पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा एवं जिले के अन्य अधि./कर्मचारियो द्वारा बेमेतरा जिले के थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में पदस्थ निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को बहुत–बहुत बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिया गया।