निगम रोड से ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भारी वाहनों की आवाजाही गौरव पथ में हाईट गेज बेरियर लगाकर आवाजाही रोकने का प्रयास विफल
भिलाई। भिलाई-चरोदा नगर निगम कार्यालय वाली सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही होने से जानलेवा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। भिलाई-3 से ट्रांसपोर्ट नगर के लिए गुजरने वाली गौरव पथ का नवनिर्माण चल रहा है। इस वजह से सिरसा चौक के पास लोहे का हाईट गेज लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इसके बाद कन्या शाला के पास से निगम कार्यालय होकर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भारी वाहनों की आवाजाही बदस्तूर जारी है।
भिलाई-चरोदा नगर निगम द्वारा लगभग 17 करोड़ की लागत से गौरव पथ का नवनिर्माण कराया जा रहा है। यह सड़क सिरसा चौक से उमदा होकर ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज को जोड़ती है। हथखोज में ही भारी औद्योगिक क्षेत्र होने से सड़क निर्माण की स्थिति में भारी वाहनों की आवाजाही से दुर्घटना का खतरा बना हुआ था। इसे देखते हुए नगर निगम ने भारी वाहनों की आवाजाही रोकने सिरसा चौक के करीब लोहे का हाईट गेज लगा दिया है। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर व औद्योगिक क्षेत्र आने जाने वाले भारी वाहनों को डबरा पारा वाले सड़क के विकल्प को अपनाने की अपील की गई है। लेकिन ज्यादातर वाहन चालक डबरा पारा वाले सड़क के बजाय भिलाई-3 के कन्या शाला वाली सड़क से नगर निगम कार्यालय होते हुए ऐश्वर्या गैस एजेंसी के पास से निर्माणाधीन गौरव पथ होकर ट्रांसपोर्ट नगर की ओर आवाजाही कर रहे हैं।
कन्या शाला के पास से निगम कार्यालय होकर मॉडल रोड से गौरव पथ में जुडऩे वाली सड़क रहवासी इलाका से गुजरती है। गौरव पथ पर हाईट गेज लगने के बाद इस सड़क पर गुजरने वाले भारी वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस सड़क पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कन्या शाला, निगम कार्यालय, पटवारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय व मुक्ता सिनेमा होने से आम लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में गौरव पथ पर हाईट गेज लगने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर आने जाने वाले भारी वाहनों का कन्या शाला के पास से गुजरने से जानलेवा दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है। इस दिशा में नगर निगम या फिर ट्रेफिक पुलिस का ध्यान
नहीं जाना भी समझ से परे बना हुआ है।
सड़क को हो रहा नुकसान
कन्या शाला से नगर निगम होकर ट्रांसपोर्ट की ओर भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं आसपास रहने वाले वाहनों के गुजरने पर उडऩे वाली धूल से परेशान हैं। नगर निगम ने गौरव पथ पर काम चलने से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। लेकिन जिस तरह से निगम कार्यालय के सामने वाली सड़क का इस्तेमाल भारी वाहनों की आवाजाही में हो रही है उससे आने वाले दिनों में वह भी जर्जर हो सकती है। पटवारी कार्यालय के पास खराब हो चुकी सड़क इस बात को अहसास करा रही है। वहीं विश्व बैंक कालोनी से ऐश्वर्या गैस एजेंसी तक बनी मॉडल रोड भी भारी वाहनों की आवाजाही से धंसने लगी है।