*पटवारी प्रशिक्षण चयन के तहत दावा आपत्ति आमंत्रित*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बेमेतरा:- पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 के तहत् छ.ग. व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर से प्राप्त परीक्षा परिणाम अनुसार वरिष्ठता क्रम में बुलाए गये 12 पदों के विरूद्ध 36 अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों यथा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों की जांच परीक्षणोपरांत वर्गवार पात्र/अपात्र उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई है। सूची कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा के सूचना पटल एवं जिला बेमेतरा के वेबसाईट https://bemetara.gov.in/ में अवलोकन किया जा सकता है। जांच से असंतुष्ट अभ्यर्थी 13 सितम्बर 2022 तक कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा में उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। जिसका निराकरण 14 सितम्बर 2022 को समय पूर्वान्ह 11 बजे अपर कलेक्टर कक्ष में किया जावेगा।