पंडरिया में सिजेरियन का दो सफल आपरेशन आज*

*पंडरिया में सिजेरियन का दो सफल आपरेशन आज*
कुंडा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में सिजेरियन का आज दो सफल आपरेशन हुआ जिसमें जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ्य है । पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर के प्रयास से पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकितत्स्कीय व्यवस्था सुदृढ़ हुई है जिसके परिणामस्वरूप सिजेरियन का 10 सितम्बर को पुनः दो सफल आपरेशन हॉस्पिटल में हुआ।मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी सुजॉय मुखर्जी के निर्देशन में बी एम ओ डॉ स्वपनिल तिवारी के मार्गदर्शन में डॉ अजीत राडेकर द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो सिजेरियन का सफल आपरेशन किया गया जिसमें नवजात बच्चा एवं माता दोनों सकुशल है। आपरेशन को सफल बनाने में ओ टी प्रभारी विनीश जॉय , शांति लकड़ा , अखिलेश पटेल ,गणेश टण्डन , स्टाफ नर्स , शिव रजक ,विकासखण्ड प्रशिक्षण अधिकारी आशुतोष शर्मा का विशेष सहयोग रहा।