Uncategorized

*घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित समर्सिबल मोटर पंप एवं गैस सिलैडर को चोरी कर बेचने के फिराक में घुमने वाला 02 आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में*

*बेमेतरा -:* पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है। जिसके तहत दिनांक 08.09.2022 को बेरला पुलिस को ग्राम सरदा भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला की एक नीले रंग के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एलएस 3865 मे बैठकर 02 व्यक्ति आये है और एक पुरानी स्तेमाली एक एचपी का समर्सिबल मोटर पंप तथा एक इंडेन गैस सलेडर लेकर आये है और आसपास के लोगो के पास बिकरी करने के फिराक में घुम रहा है। कि सूचना पर ग्राम सरदा पेट्रोल पंप के पास जाकर मौका तस्दीक किया तो 02 संदेही व्यक्ति बेरला बेमेतरा मेन रोड सरदा बुचीडीह के पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध हालत में मिला अपने हाथ में मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एलएस 3865 के सामने टंकी में एक एक एचपी का समर्सिबल मोटर पंप तथा मोटर सायकल के पीछे एक व्यक्ति एक इंडेन गैस सलेडर को लेकर बैठा था।जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकडकर पुछताछ करने पर अपना नाम 1. मोहन कुमार घितोडे पिता शंकरलाल घितोडे उम्र 25 साल साकिन खपराडीह धीवनडीह थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार हाल कातलबोड थाना व जिला बेमेतरा 2. मुकेश बंजारे पिता बलदाउ बंजारे उम्र 21 साल साकिन कातलबोड थाना व जिला बेमेतरा का रहने वाला बताये तथा एक एचपी का समर्सिबल मोटर पंप तथा एक इंडेन गैस सलेडर पुरानी इस्तेमाली को चोरी कर बिक्री करने के फिराक में आना बताया। दिनांक 8.09.2022 के 02 सप्ताह पहले मोहन घीतोडे ने अपने दोस्त ग्राम कातलबोड निवासी इश्वर भारती के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एलएस 3865 को मांगकर लाये फिर उसी मोटर सायकल से मोहन कुमार घितोडे और मुकेश बंजारे दोनो साथ मिलकर रात्रि में ग्राम कातलबोड के धान खरीदी केन्द्र में लगे बोरवेल्स से एक एचपी का समर्सिबल मोटर पंप को चोरी करना तथा उसके एक सप्ताह बाद उक्त मोटर सायकल से दोनो ग्राम बालसमुंद जाकर मोहन घीतोडे के साथ पुन ग्राम बालसमुंद के चौक पास एक चिकन दुकान का ताला तोडकर अंदर रखे इंडेन कंपनी को गैस सिलैडर को चोरी करना बताया। चोरी किये एक एचपी का समर्सिबल मोटर पंप एवं गैस सिलैडर को ग्राम सरदा में ब्रिक्री हेतु ग्राहक तलास करना बताये। उक्त घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती करीबन 20,000/- रूपये, समर्सिबल मोटर पंप कीमती करीबन 10,000/- रूपये, सिलैडर कीमती करीबन 3000/- रूपये, जुमला किमती करीबन 33,000/- रूपये को को धारा 41(1+4) जाफौ, 379,34 भादवि में जप्त किया गया आरोपी 1. मोहन कुमार घितोडे पिता शंकरलाल घितोडे उम्र 25 साल साकिन खपराडीह धीवनडीह थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार हाल कातलबोड थाना व जिला बेमेतरा 2. मुकेश बंजारे पिता बलदाउ बंजारे उम्र 21 साल साकिन कातलबोड थाना व जिला बेमेतरा को दिनांक 08.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेरला उप निरीक्षक नासिर खान, सउनि कंवल नेताम, प्रधान आरक्षक संदीप साहू, दिनेश मंडावी, आरक्षक दीपक डहरे, हेमंत वर्मा, तुकाराम निषाद एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button