धाकड़ पारा स्कूल में हिंदी दिवस पर सुलेख, पुस्तक वाचन, कविता पाठ का आयोजन
कोंडागांव । 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में बच्चों में राजभाषा हिंदी की महत्ता समझाने एवं हिंदी के चार सूत्र सुनना, बोलना, लिखना, पढ़ना आदि गुणों का बच्चों में विकास करने के उद्देश्य से कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों को हिंदी वर्णमाला स्वर व्यंजन अक्षरों का ज्ञान कराया गया। जिसे नवाचार के माध्यम से शिक्षिका मधु ने बच्चों के समक्ष बड़े ही सुरुचिपूर्ण ढंग से प्रदर्शित किया।
कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों के लिए सुलेख, कहानी, वाचन व कविता पाठ का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। शिक्षिका मधु तिवारी ने हिंदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया की हिंदी विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है एवं भारत को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बांधे रखने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने वीर रस से ओतप्रोत कविताएं सुना कर बच्चो को उमंग और उत्साह से भर दिया।
इंटरनेट और मोबाइल कि इस दुनिया में वाचन परंपरा धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य बच्चों में किताबें पढ़ने के प्रति रुचि जागृत करना एवं विद्यार्थी पुस्तक अध्यापन के बीच संवादत्मक रिश्ता कायम करने का प्रयास है। हिंदी दिवस के इस कार्यक्रम मे शाला के शिक्षक दिनेश देवांगन एवं तारा वासनीकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।