मोदी आर्मी ने सरकार को प्रतिकात्मक बनाकर दुर्ग शहर की सड़कों का हाल दिखाया

*मोदी आर्मी ने सरकार को प्रतिकात्मक बनाकर दुर्ग शहर की सड़कों का हाल दिखाया!*
*आज मोदी आर्मी संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल,नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया,शहर विधायक अरुण वोरा सहित महापौर धीरज बाकलीवाल का प्रतिकात्मक पुतला बनाकर शहर भ्रमण कराया गया,ज्ञात हो कि दुर्ग शहर की लगभग सभी गली मोहल्ले की सड़क जर जर हो चुकी है साथ मुख्य बाजार की भी सड़क चलने के लायक नहीं रही इसी को लेकर आज मोदी आर्मी का सड़क पर सोई सरकार को जगाने के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया,वार्ड क्रमांक 10 विजय नगर से यह रैली के शक्ल में भ्रमण का आयोजन आरंभ हुआ जो कि वार्ड 9 और 11 व वार्ड 12 से होते हुए तरुण टाकीज और अग्रसेन चौक में समापन किया गया,इस रैली में बकायदा मुख्यमंत्री और मंत्री शिव डहरिया के सम्मान का भी पूरा ख्याल रखा गया उनके प्रतिकात्मक पुतले को सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती के साथ माला भी पहनाया गया इसके साथ ही स्थानीय प्रतिनिधि विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल के मुखौटा पहनकर संगठन के युवा सड़कों के गड्ढों का जायजा लेते हुए नजर आए,रैली गाजे बाजे के साथ बैलगाड़ी में निकली जो लोगों को ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी थी जिसके अगल बगल प्रतिकात्मक वॉकी टॉकी पकड़े बाउंसर गार्ड भी मौजूद थे,मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा दुर्ग शहर की सड़कें जर जर हो चुकी है,गाड़ियों से चलना दुभर हो गया है इसलिए हमनें सांकेतिक प्रदर्शन में बैलगाड़ी चुनी,सड़क के जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं,जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं यहां तक कि गड्ढों के वजह से शहर में मौतें भी हुई है किंतु शासन प्रशासन अब भी निद्रा अवस्था में है इन्हें जगाने के लिए ही हमारी संगठन द्वारा सांकेतिक विरोध प्रकट किया गया,मोदी आर्मी के प्रदेश महामंत्री आदित्य अग्रवाल ने कहा जिले भर की सड़के बदहाल है और जिनका निर्माण भी किया जा रहा है उसमें भी गुणवत्ता की कमी साफ नज़र आती है क्योंकि यह सभी सड़कों का काम बड़े नेता कर रहे या फिर बड़े नेताओं की समर्थक जिससे भ्रष्टाचार साफ दिख रहा है किंतु अधिकारी भी मौन है क्योंकि उनकी भी बोलती बंद कर दी गई है,भाजपा नेता श्याम शर्मा ने कहा दुर्ग शहर में न ही सड़क है न पार्किंग ऐसे में हमारे शहर के जनप्रतिनिधि दुर्ग को स्मार्ट सिटी कैसे बनायेगें,इनके पास शहर के लिए कोई मॉडल ही नहीं है सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की जा रही है,आज के कार्यक्रम में धमधा युवा नेता अरुण दानी,युवा नेता रितेश सिंह,भिलाई मोदी आर्मी जिलाध्यक्ष अनिल सोनकर,जाकिर सिद्धिकी,तोमेश साहू,कृष्णा साहू,विकाश लाखे, साजन ताम्रकार,अनेंद्र ताम्रकार,यश कसेर,दुर्गेश रामटेके,योगी लालवानी,मनजोत सिंह,शुभम यादव,उमेश कसेर,इशू यादव,संदीप रावत,रोशन कुमार,दीपक सोनी,आकाश यादव,सत्यम,डगेश्वर बघेल,घनश्याम, जतिन,हेमंत,प्रियंक,अंकित,निलेश,रिंकू,शेखर,आयुष,शुभम,धीरज,अशोक,अरिंदम,लालू,मोंटू मंगल,बंटी आदि उपस्थित थे!*