छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन करने वाले कार्मिकों को सम्मानित करने हेतु संयंत्र के आरएसएम तथा आरटीएस विभाग में शिरोमणि पुरुस्कार समारोह का आयोजन किया गया। आरटीएस विभाग के सहायक प्रबंधक एम वी प्रसाद को पाली शिरोमणि पुरस्कार तथा पारसराम भाग्बोले सीनियर तकनीशियन, सुशील कुमार शर्मा सीनियर ओसीटी अरुण कुमार चौबे मास्टर ओसीटी एवं संजय शुक्ला (सीनियर तकनीशियन) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कर्म शिरोमणि पुरस्कार एवं पाली शिरोमणि का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने, सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है। मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम एवं आरटीएस) तीर्थंकर दस्तीदार ने कार्मिकों को स्मृती चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र तथा एक मिठाई का कूपन  देकर सम्मानित किया।

शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी कर्मियों को बधाई देते हुए उनके कार्य के प्रति कर्मठ योगदान की प्रशंसा की।
समारोह में एस के क्षत्री महाप्रबंधक, पंकज पूरी महाप्रबंधक, एन के खरे महाप्रबंधक, अतुल दुबे महाप्रबंधक, के आर धुरंधर महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण तथा कार्मिक उपस्थित थे।

टी एंड डी विभाग के कार्मिक शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सर्विसेस जोन के अंतर्गत टी एंड डी संगठन विभाग में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्य संपादित करने वाले विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मंगलवार 30 अगस्त को महाप्रबंधक प्रभारी (यातायात) के कार्यालय में माह अगस्त 2022 के लिए 02 कार्मिकों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में सिगनलिंग अनुभाग के शिव प्रकाश उपाध्याय एवं ट्रैफिक अनुभाग के एस पापा राव को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, स्मारिका, पत्नी के नाम प्रशंसा पत्र एवं मिठाई का कूपन प्रदान किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी गोपीनाथ मलिक ने सभी पुरस्कृत होने वाले कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र को ऊँचाइयों तक पहुंचाने में कार्मिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। साथ ही उनकी पत्नियां जो उन्हें परोक्ष रूप से कार्यस्थल पर भेजती है उनका भी योगदान सराहनीय है।

Related Articles

Back to top button