किसानो से खेत खरीद कर अवैध प्लाटींग करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, अवैध कालोनाइजरो मे मचा हडकंप ,एडीशनल एसपी ने कहा अवैध कालोनाइजरो पर होगी कडी कार्यवाही
जांजगीर चांपा – जांजगीर चांपा जिले की जांजगीर पुलिस ने अवैध प्लाटिंग के मामले में जमीन की सौदेबाजी से जुड़े 05 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही 50 से ज्यादा लोगों के फाइल खंगाले जा रहे हैं जिन पर शीघ्र कार्यवाही की बात प्रशासन कह रहा है यह सारे प्रकरण नगर पालिका के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर किए गए हैं।
इस संबंध में जांजगीर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी से मिली जानकारी के मुताबिक नगर पालिका क्षेत्र जांजगीर नैला अवैध प्लाटिंग के मामले में कार्यवाही शुरू कर दी गई है नगर पालिका प्रशासन के द्वारा सौपे प्रतिवेदन के आधार पर अब तक जमीन के सौदे बाजी से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है वहीं 50 से ज्यादा लोगों की फाइल खंगाली जा रही है इस पूरे घटनाक्रम के बाद जांजगीर नैला क्षेत्र में जमीन का काम करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि इस कार्यवाही में टुकड़ों में जमीन बेचने वाले जमीन मालिकों को तो आरोपी बनाया है जा रहा है साथ ही किसान की जमीन का सौदा करवाने वालों को भी प्रशासन लपेटे में ले रहा है। फिलहाल नगर पालिका के उप अभियंता शिवा बरमन के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अर्जन थवाईत (70) , राकेश कुमार (45), पुष्पेंद्र कुमार आदित्य (40), नकुल कहरा (37) अनवर खान (44) सभी निवासी जांजगीर को पुलिस ने आरोपी बनाया और पूछताछ कर आईपीसी की धारा 339 (ग)(3)-LCG, 420 तहत जेल भेज दिया गया है
बाक्स में
केरा रोड के बिजली आफिस के पीछे सरकारी जमीन को निजी जमीन बताकर बेच रहे दलाल
जमीन दलालो के हौसले इस कदर बुलंद है की केरा रोड के पास स्थित बिजली विभाग के पीछे स्थित सरकारी जमीन को निजी जमीन बताकर तीन तीन डिसमिल का प्लाट काटकर जमीन दलालो के व्दारा बेचा जा रहा है
सूत्रो की माने तो जिले के आस पास के ग्रामीण व नौकरीपेशा लोग भी इनके झांसे मे आकर सौदा करके फँसे हुए है बिजली विभाग का कार्यालय और पीछे की जमीन शासकीय जमीन है जिसपर कालोनाइजर फर्जी परची दिखाकर लोगो को अपने झांसे मे लेकर बहकाते रहते है जिससे लोग सरकारी जमीन को निजि जमीन मानकर सौदा करके कालोनाइजरो की जाल मे फँस जाते है
वहीँ आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उप निरी बी.पी. तिवारी, अवनीश श्रीवास सनत मात्रे, सउनि राम खिलावन साहू , प्र.आर. मुकेश यादव, जगदीश अजय, रमेश त्रिपाठी आर. दिलीप सिंह, का विशेष योगदान सहित अन्य सुनील सूर्यवंशी खिलेन्द्र कर्ष एवं सुशांत राठौर का योगदान रहा।