युवा संगठन के सदस्यों ने सरपंच के 42 वाँ जन्म दिन पर प्राथमिक शाला परिसर में 42 फलदार व छायादार पौधे वृक्षारोपण किए
युवा संगठन के सदस्यों ने सरपंच के 42 वाँ जन्म दिन पर प्राथमिक शाला परिसर में 42 फलदार व छायादार पौधे वृक्षारोपण किए
युवा संगठन के पदाधिकारियों ने मनाया ग्राम पंचायत रमपुरा जैतपुरी सरपंच घनश्याम प्रसाद यादव का जन्मदिन
देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर
बेमेतरा /नवागढ़/ जैतपुरी@शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में बुधवार को ग्राम पंचायत रमपुरा जैतपुरी के सरपंच का42 वां जन्म दिवस पर युवा संगठन सदस्यों ने शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में 42 छायादार व फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर सरपंच का जन्मदिन मनाया व बधाई दी । साथ ही वृक्षारोपण कर हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक किया । इस अवसर युवा संगठन के उपाध्यक्ष ऋषि राजपूत महामंत्री राकेश राजपूत मीडिया प्रभारी देव यादव पप्पू यादव धनसिंह यादव पिंटू यादव धनंजय यादव कुलेश्वर राजपूत सरवन वर्मा संजय यादव मनीराम लोकेश गिरधर देवेन्द्र सिंह मोहन डिलहरण कार्तिक उपस्थित थे ।
देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647396