Uncategorized

*वृद्धा आश्रम की जर्जर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे किसान नेता*संधारण के लिए जिला प्रशासन से लेंगे अनुमति*

बेमेतरा:- किसान नेता योगेश तिवारी जिला मुख्यालय स्थित वृद्धा आश्रम की जर्जर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। यहां किसान नेता ने आश्रम के जर्जर भवन के संधारण का जिम्मा लेने की बात कही। उल्लेखनीय है कि बीते 10 साल से जिले का एकमात्र वृद्धा आश्रम जिला मुख्यालय में सिंचाई विभाग के पुराने भवन में संचालित हो रहा है। जहां जान जोखिम में डालकर बुजुर्ग आश्रम में रहने को मजबूर हैं। इसकी जानकारी मिलने किसान नेता बुजुर्गों से मिलने पर, वृद्धा आश्रम पहुचे। जहां बुजुर्गों ने किसान नेता को भवन की जर्जर स्थिति और पूर्व में हुए हादसों से अवगत कराया है। किसान नेता ने भवन के हर कमरे में जाकर बदहाल स्थिति का जायजा लिया। बुजुर्गों की परेशानियों से अवगत होने पश्चात किसान नेता ने बदहाल आश्रम भवन की मरम्मत का आश्वासन दिया। 10 सीट की क्षमता वाले इस वृद्ध आश्रम में वर्तमान में से बुजुर्ग निवास कर रहे हैं। इस दौरान पीयूष शर्मा, मनोज सिन्हा, बलराम राय, नरेश किसान नेताा ने राय, संजू बारले, विरेंद चंदेल, ज्ञानेश्वर साहू, टोपेंद्र सोनवानी, तिलक सिन्हा, खोमेष सोनवानी, सेवक यादव, मनोज बंजारे, प्रभात चंद्रवंशी, लक्ष्मी साहू, जानकी गायकवाड, गायत्री माहेश्वरी, कुमारी वर्मा, झग्गर सिंह भट्ट, रमेश चंद्र गुप्ता, अर्चना यादव आदि उपस्थित थे।

 

*जिला प्रशासन से अनुमति मिलते ही शुरू कराई जाएगी मरम्मत*

 

किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि गोदावरी सेवा ट्रस्ट के अंतर्गत इस भवन की मरम्मत के लिए बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से बुधवार को मुलाकात कर चर्चा करने के साथ अनुमति मांगी जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से अनुमति मिलने के बाद भवन की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराई जाएगी। इस दौरान किसान नेता ने कहा कि माता-पिता तुल्य बुजुर्गों की सेवा ही परम धर्म है। बेसहारा बुजुर्गों को इस वृद्धा आश्रम में आश्रय मिला है। यहां बुजुर्गों को हर तरह की सुविधा मिले इसके लिए सरकार के अलावा सामूहिक प्रयास की जरूरत है। हर कार्य के लिए सरकार पर निर्भरता जरूरी नहीं है। इसलिए वृद्धा आश्रम की मरम्मत का बीड़ा उठाया है। जिला प्रशासन की अनुमति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। तीन कमरा व एक हाल वाले वृध्दाश्रम भवन में जगह-जगह जगह सीपेज आ रहा है, छत से प्लास्टर गिरने लगा है। कमरों की दीवारों में दरारें आ गई है।

Related Articles

Back to top button