Uncategorized

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 68 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया एवं 96 लोगों की रक्त समूह और ,हिमोग्लोबिन की जाँच कर उन्हें भविष्य में किसी भी व्यक्ति को खून की ज़रूरत होने पर रक्तदान हेतु प्रेरित कर उनका पंजीयन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित इस शिविर के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन और श्रीमान मुन्ना श्रीवास नगर पालिका अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव आदरणीया श्रीमती रश्मि सिंह ने अपने उद्बोधन में उपस्थित, रक्तदान दाता, जन समुदाय से आह्वान किया कि वे रक्तदान से घबराएँ नहीं क्योंकि ये यह एक ऐसा सदकार्य है जिसमें आपके दिए हुए खून से किसी व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है। अतः हम सब को बिना किसी डर अथवा भेदभाव के सदैव रक्तदान हेतु तैयार रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने इस आयोजन हेतु जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों को साधुवाद दिया। समिति को भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए अपनी सहमति प्रदान की। सभी रक्तवीरों को समिति की ओर से मुख्य अतिथि के कर कमलों से प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं समिति के मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने सभी रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही समाज सेवा करते रहे आप और आपके परिवार पर श्री राम चन्द्र की कृपा हमेशा बनी रहें आप सभी स्वस्थ रहें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेन्द्र पांडेय जिला पंचायत सदस्य, अनिल शुक्ला किसान कांग्रेस अध्यक्ष, गरीबा यादव मंडी अध्यक्ष,एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, समिति के उपाध्यक्ष आकाश यादव, कोषाध्यक्ष संदीप यादव,समिति के सचिव मनोज कश्यप सहित सभी संचालकगण दुष्यंत साहू, कैलाश धुरी,ओम प्रकाश जायसवाल, मनोज जायसवाल, रमेश साहू आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं सभी का पूरा सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button