कलेक्टर की पहल से मुआवजे की राशि का हो रहा त्वरित भूगतान , प्रदेश मे हो रहे लगातार बारिश से कच्चे मकान हो रहे क्षतिग्रस्त
प्रदेश मे हो रहे अनवरत बारिश के चलते कच्चे मकान गिर रहे है जिससे ग्रामीणो के पास रहने के लिए घर नही बचे है एैसी विकट स्थिति मे बेघर हो चले गरीबो की मदद के लिए बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सामने आकर शासन से मिलने वाले मुआवजे का त्वरित भूगतान करा रहे है जिले के रतनपुर व कोटा ब्लाक मे बारिश से धराशाई हुए घरो के लिए त्वरित मुआवजा के रूप मे बत्तीस सौ रूपए का चेक तहसीलदार के व्दारा पीडीत परिवार के घर जाकर दिया गया रतनपुर के केदारनाथ धीवर का मकान अति बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था
जिस पर त्वरित पहल करते हुए दूसरे दिन ही कलेक्टर के निर्देशानुसार तहसीलदार प्रकाश साहू ने पीडीत परिवार के घर पहुंचकर 3200रू का चेक प्रदान किया है ठीक इसीप्रकार कोटा के कृष्ण कुमार जायसवाल पिता खोरबहरा जायसवाल के मकान की आंशिक क्षति होने पर कोटा तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने उनके घर जाकर मुआवजा राशि प्रदान की।