Uncategorized

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक श्री राकेश झुनझुनवाला का निधन

देश के जाने माने दिग्गज शेरे बाजार निवेशक और सलाहकार *राकेश झुनझुनवाला* का आज मुंबई में आकस्मिक निधन हो गया।। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की। 5 हजार रुपए से 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए) का सफर तय करने वाले शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 सालvT के थे।
रायपुर के जाने माने शेयर ब्रोकर और निवेशक और समाज सेवी *श्री नरेश कुमार अग्रवाल* (आशीर्वाद फाइनेंशियल्स) ने गहरा दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया। *श्री नरेश कुमार अग्रवाल* ने बताया कि *राकेश झुनझुनवाला* के निधन से रायपुर ही नही बल्कि पूरे देश के निवेशकों में शोक की लहर है! किसी की शेयर बाजार का किंग न मानने की सलाह देने वाले राकेश झुनझुनवाला खुद किसी किंग से कम नहीं थे।। उन्होंने लाखो लोगों को शेयर बाजार में निवेश की बेहतर से बेहतर सलाह दी जो बहुत ही फायदेमंद रही।। उन्होंने शेयर मार्केट में कमाई के कई अचूक मंत्र दिए हैं। झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी।
रायपुर से नरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि- राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, मजाकिया और दूरदृष्टि वाले इंसान थे। वे भारत की प्रगति को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे। उनका जाना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
*ॐ शांति शांति शांति ॐ*

Related Articles

Back to top button