*वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के कारण दो वर्षों तक फीका रक्षाबन्धन पर्व में लौटा रौनक, नदी-नालों के उफान के बावजूद घरों में बहनो ने भाइयों की कलाइयों में बांधा राखी*

*देवकर:-* वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के दो वर्षों के अन्तराल बाद विगत कल वृहस्पतिवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व नगर देवकर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर भाइयों की कलाइयों में बहनो ने तय मुहूर्त समय पर राखी बांधकर पर्व की रीत को पूरा किया। वही भाइयो ने राखी बंधवाकर बहनो की सुरक्षा का संकल्प लिया।जिसमे नगर देवकर के अलावा निकटवर्ती ग्राम सहसपुर, मोहगांव, कोदवा, काँचरी, नौकेशा, लुक,बुंदेली, पेंड्रावन, गोड़मर्रा, गाड़ाडीह, बासीन, बुधवारा, भोजेपारा, कोहकाबोड, खुरुसबोड, डेहरी, मौहाभाठा, तेंदुभाठा, अतरझोला, राखी-जोबा, खिसोरा, परपोड़ा, डंगनिया-ख, चोंगी-खपरी, साल्हेपुर, नारधी, कुम्हिगुड़ा, बचेड़ी, भाठा सोरही, देवरी, भरनी, लालपुर, जामगांव, अकलवारा, हरडुवा, सिंघनपुरी, देऊरगांव व राजपुर सहित दर्जनों गांवों में बड़े ही धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। ज्ञात हो कि विगत दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल के कारण रक्षाबन्धन का पवित्र पर्व प्रभावित रहा था, जिसके फीकेपन के बाद इस साल हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया गया। हालांकि विगत दिनों के लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर होने के कारण त्योहार का रौनक थोड़ा कम रहा, क्योंकि यातायात व्यवस्था पर काफी असर पड़ा है, जिसके बावजूद पूर्व की तुलना में पर्व में खासा अच्छा रौनक रहा।