सादगी के साथ श्रावण मास की हुई पूर्णाहुति
*सादगी के साथ श्रावण मास की हुई पूर्णाहुति*
मड़ेली
*मड़ेली-छुरा/* एक माह का पवित्र श्रावण मास गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व के साथ पूरा हो गया। इस अवसर पर गांव के शिवालयों में शिवभक्ति एवं ओम् नमः शिवाय मंत्र तथा जयकारे की अविरल धारा के साथ रक्षा बंधन पर्व मनाया गया। अधिक संख्या में श्रद्धालु शिवालय में जलाभिषेक के लिए पहुंचे। वहीं, पिछले तीस दिन तक स्थानीय श्रद्धालु श्रावण मास के निमित्त भगवान शिव की पूजा-आराधना की।
श्रावण कृष्ण प्रतिपदा से गरियाबंद समेत छुरा क्षेत्र के ग्राम मड़ेली, में जारी शिवभक्ति का दौर मास के अंतिम दिवस गुरुवार तक चलता रहा। हालांकि इस बार गांव में कहीं भी बड़े धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शिवालयों में नहीं किया गया वहीं, ज्यादातर बड़े मंदिर तो श्रावण मास की शुरुआत के पहले से भीड़ चालू हो गए। इनमें छुरा के निकट सिद्धेश्वरनाथ मन्दिर, महादेव मंदिर,। गिधनी पाठ, शीतला मंदिर गिधनी आदि मंदिरों में शामिल हुए। गिधनी, मड़ेली के श्रावण मास की समाप्ति भले ही गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व के साथ हो गई लेकिन, शिवभक्ति का दौर शहर समेत गांव में तीस दिवस तक दिखाई दिए। इसमें स्थानीय ग्रामीण लोगों की भक्ति भाव की झलक दिखी।
भगवान शिव से जुड़े श्रावण मास के उपलक्ष्य में ग्रामीण मानस मण्डली की ओर से इस बार 67 साल से जारी शिवमह्निन पाठ का आयोजन किया गया। सांकेतिक तौर पर यह आयोजन पूरे मास चला।इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि पूरे मास में समस्त मंडल का संकल्प लेकर शिव मंदिर में शिवमहिम्न स्त्रोत,रुद्राष्टकम,शिव तांडव स्त्रोतम आदि के पाठ किए। वहीं ग्राम गिनधनी,मड़ेली के मंडल के कई सदस्यों ने भी घरों में ही नित्य शिवमहिम्न स्त्रोत के पाठ व अभिषेक किए और गुरुवार को पूर्णिमा के मौके पर गांव के शिवालय श्रवण मास भर अखंड रामायण का नित्य पाठ किया गया जिसका समापन पूर्णाहुति,हवन अनुष्ठान के साथ कन्या भोजन के साथ विधि विधान से समापन किया।
इस दौरान चैतराम साहू, भूषण ठाकुर, भीखम ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, गोवर्धन ठाकुर,भंगी राम, किशन नंदे,कचरु राम,सुरेन्द्र ठाकुर,भोले ठाकुर,लोचन ठाकुर, रुद्रा ठाकुर, निर्मल मरकाम,चमरु राम, एवं ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।