बोड़ला। श्रमजीवी पत्रकार संघ बोडला ब्लॉक अध्यक्ष,उपाध्यक्ष महासचिव का चुनाव संपन्न ब्लाक अध्यक्ष दीपक मंगरे उपाध्यक्ष बने वेद साहू

बोडला :- छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे पुराना संगठन छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई कबीरधाम के बैनर तले बोडला ब्लॉक के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देशन पर चुनाव अधिकारी के रूप में प्रदेश सचिव निर्मल सलूजा और जिलाध्यक्ष अमिताव नामदेव ,जिला कार्यकारी अध्यक्ष आदिल खान के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित किया गया। जिसमे बोडला ब्लॉक के सभी पत्रकार उपस्थित रहे और सभी पत्रकारों ने मिलकर सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर दीपक मागरे (बोडला) और उपाध्यक्ष के पद पर वेद साहू (पोंडी) को निर्वाचित किया गया महासचिव बसंत नामदेव ( बोडला )को बनाया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एव महासचिव चुने जाने पर बोडला ब्लॉक के समस्त पत्रकारों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया और पुष्पहार के साथ स्वागत किया।इस दौरान चुनाव प्रभारी के रूप में बोडला के सर्किट हाउस में पहुंचे निर्मल सलूजा और अमिताभ नामदेव ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।कई सालो बाद बोडला के पत्रकार एक साथ एकत्रित होकर संगठन में साथ मिलकर काम करने के लिए सामने आए ।इस निर्वाचन प्रक्रिया में बोडला ब्लॉक के पत्रकार मोहन कश्यप,सुनील केसरवानी,जीवन यादव,मनोज बंजारे,मानिकदास मानिकपुरी,लाला राम यदु,मिंटू साहू,जिला मीडिया प्रभारी रियाज खान,रिंकू खान, जलेश धुर्वे,श्याम टंडन,इलियाज खान,जीवन साहू,विजय साहू,रवि निषाद,जावेद खान,आदित्य मानिकपुरी सहित बोडला ब्लॉक के सभी पत्रकार के साथ पंडरिया के साथी और पिपरिया के नगर पालिका अध्यक्ष सुनील आनंद नामदेव उपस्थित रहे ।