नगर में निशुल्क खून जांच परीक्षण एवं रक्तदान शिविर के लिए लोगों से अपील
*नगर में निशुल्क खून जांच परीक्षण एवं रक्तदान शिविर के लिए लोगों से अपील*
बिलासपुर/तखतपुर
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर एवं हंस वाहिनी ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आकस्मिक दुर्घटना, गर्भवती महिला, सिकलसेल, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन तखतपुर में 14 अगस्त को किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर जो युवा मित्र स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहते है,वो आगे आए रक्तदान कर नई जिंदगी बचाए, देश के अमर शहीदों को अपना रक्त समर्पित करे, आगे कहा कि मौका दीजिए अपने खून को किसी की रंगों में बहने का यह लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का इसलिए सभी युवा और युवतियां हर व्यक्ति हर तीन महीने में नियमित रूप से रक्तदान करें तो खून की कमी से किसी की जान नहीं जाएंगी!
समिति के उपाध्यक्ष आकाश यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है वजन कंट्रोल में रहता है , कैंसर जैसी बीमारियों का जोख़िम कम होता है, ब्लड़ डोनेशन से आप किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं!
समिति के कोषाध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है मैं खुद पर गर्व नही अभिमान करता हूं नही देख सकता तड़पते किसी को केवल इसलिए रक्तदान करता हूँ और लोगों को प्रेरित भी करता हूँ , इसलिए सभी युवा पीढ़ी
आइए स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पर हम सब मिलकर रक्तदान करेंगे और दूसरे को जीवनदान देंगे! समिति के सचिव मनोज कश्यप ने कहा कि 14 अगस्त दिन रविवार को श्रीवास भवन ब्लॉक रोड तखतपुर में निशुल्क खून जांच परीक्षण किया जाएगा इसलिए सभी युवक युवतियां महिलाएं से अधिक संख्या में आए और अपना खून जांच निशुल्क कराएं यह जांच अस्पतालों या लैब में हजारों रुपया में खून जांच किया जाता है इसलिए सभी युवा मित्रों से अपील करते हुए कहा कि अपना ब्लड ग्रुप हिमोग्लोबिन की सही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो शिविर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अवश्य पहुंचे। समिति के सभी सक्रिय संचालकगण पप्पू साहू, दुर्गेश साहू, ओंकार साहू, तीज राम ध्रुव, अभय पांडेय, रमेश साहू, प्रभात सेन, मनोज जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू, मुकेश श्रीवास, कुशाल सोनकर, राजेश यादब, रोशन नेताम,अजय श्रीवास, राहुल श्रीवास आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक रक्तदान हो सके ।