Uncategorized

*साउंड डी.जे एंड धुमाल संचालक कल्याण संघ के सदस्य ऐजाज ने शासन-प्रशासन की नियमों पर काम करने की अपील की*

*देवकर -:* बेमेतरा जिला साउंड डी.जे एंड धुमाल संचालक कल्याण समिति बेमेतरा जिला युनियन पंजीयन क्रमांक 122202063711 के सदस्य (न्यू ऐजाज धुमाल ग्रुप) के संचालक ऐजाज अली ने आगामी गणेश विसर्जन ‘दुर्गोत्सव विसर्जन व आने वाले पर्वों को लेकर डी.जे धुमाल बजाने वालों से अपील की है कि साउंड डी.जे एंड धुमाल संचालक कल्याण संघ बेमेतरा जिलाअध्यक्ष- सीताराम यदु, उपाध्यक्ष- कमलसिंह चंदेल व यूनियन के द्वारा संघ के जो भी नियम व शर्तें हैं उन्ही शर्तों के मुताबिक काम करें । वहीं धुमाल युनियन के प्रदेश संघ के द्वारा बनाए गए नियमों का भी पूर्णरूप से पालन करें व शासन-प्रशासन द्वारा साउंड डी.जे धुमाल वालों के लिए बनाए गए नियमों का भी पूर्णरूप से पालन करें जैसे कि गणेश विसर्जन पर रोड शो हेतु कलेक्टर या फिर स्थानीय प्रशासन द्वारा परमिशन कस्टमर के पास होना चाहिए , हॉस्पिटल , स्कूल , कॉलेज , के सामने डी.जे धुमाल नहीं बजाया जाए व अन्य नियमों का पालन करें एवं आगे गणेश विसर्जन पर प्रशासन द्वारा जो भी गाइडलाइंस आऐंगे उस नियम का पूर्णरूप से सभी डी.जे धुमाल संचालक पालन करते हुए काम करने की अपील की ।

Related Articles

Back to top button