छात्र सहायता के लिए पण्डरिया एनएसयूआई का लगा हेल्प डेस्क
*छात्र सहायता के लिए पण्डरिया एनएसयूआई का लगा हेल्प डेस्क*
*नवप्रवेशित छात्रों की सहायता हेतु पण्डरिया एनएसयूआई ने लगाई हेल्प डेस्क*
इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पण्डरिया में चल रहे प्रवेश में अधिकांश छात्र छात्राएं को प्रवेश फॉर्म भरने व अन्य दस्तावेज जमा करने में परेशानी होती है। नवप्रवेषित व सीनियर छात्रों ने *एनएसयूआई छात्र नेता रवि मानिकपुरी* से इस समस्या पर चर्चा किया। तत्पश्चात मानिकपुरी ने अपने महाविद्यालय के छात्र संगठन एनएसयूआई की टीम को छात्र सहायता केंद्र लगाकर छात्रों की सहायता हेतु महाविद्यालय में बैठाया ताकि किसी भी छात्र छात्राओं को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना करना न पड़े।
छात्र सहायता केंद्र लगाने से छात्रों को बहुत राहत मिली है।
*रवि मानिकपुरी* ने कहा की शिक्षा से सम्बन्धित छात्रों को अगर किसी भी प्रकार की अगर समस्या होती है तो वह हमे उस समस्या को अवश्य बताये हमारा अथक प्रयास रहेगा की हम छात्रो की उन समस्याओ का समाधान कर सकें।
एनएसयूआई की टीम हमेशा से छात्रो के हित के लिए आगे आई है, और हमेशा ततपर रहेगी।
इस वर्ष एनएसयूआई की गर्ल्स टीम भी छात्रा सहायता के लिए पण्डरिया महाविद्यालय में उपस्थित है।
किसी भी तरह से अगर जानकारी लेनी हो तो हमारी टीम के सदस्य
महेश पात्रे,तेजस्वी,बिसेन,हरीश,सिम्मी मेहता, रानी,आरती,बालकुमारी, मनीषा,सुखदेव,कोमल,लोमस कुलदीप, प्रताप ध्रुवे,रत्नेश अमर,राकेश, इत्यादि छात्र सहायता केंद्र में उपस्थित रहेंगे।