*कलेक्टर ने जनचौपाल के दौरान बारी-बारी से सुनी आम नागरिकों की समस्याएं*

*बेमेतरा -:* कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कल संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित आम जनता से साप्ताहिक भेंट मुलाकात कार्यक्रम जनचौपाल के दौरान जिले के विभिन्न गांवों से आये आम नागरिकों की फरियादें सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान आम नागरिकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 20 आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने बेरला विकासखण्ड के ग्राम कठिया निवासी स्व. ढेलुराम निषाद को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दिए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन को तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जनचौपाल में मृतक के बड़े भाई फिरंगी राम निषाद, परिजनों एवं ग्रामवासियों ने कलेक्टर के समक्ष संदिग्ध मौत की जांच कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
इसके अलावा जनचौपाल में ग्राम किरीतपुर निवासी सालिक राम व परस राम साहू ने खेत मे लगे टावर खम्भे की मुआवजा राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम बरगड़ा के ग्रामवासियों ने चना बीमा की राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम पंचायत मऊ निवासी सुनिता धु्रव ने गोबर खरीदी की भुगतान किये जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम खण्डसरा निवासी रामचंद साहू ने क्षतिपूर्ति सहायता राशि दिलाये जाने, ग्राम खिसोरा निवासी रुखमणी बाई ने सड़क निर्माण पश्चात पानी निकासी के संबंध में, ग्राम संबलपुर तहसील नवागढ़ निवासी लक्ष्मी बाई ने कब्जा हटाने एवं सरपंच के अवैध हस्तक्षेप के संबंध में, ग्राम खिसोरा निवासी पिताम्बर साहू ने राशनकार्ड निरस्त करने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम पतोरा तह. बेरला निवासी सकिया बाई ने निराश्रित पेंशन एवं राशनकार्ड बनाये जाने से संबंधित आवेदन दिए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार इसका निराकरण करने के निर्देश दिए। यदि तकनिकी कारणों से निराकरण नहीं हो पा रहा हो तो इसकी सूचना संबंधित आवेदक को भी दी जाये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, सीईओ लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व बेमेतरा युगल किशोर उर्वशा, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ प्रवीण तिवारी, साजा धनराज मरकाम, कार्यपाल अभियंता जलसंसाधन सीएस शिवहरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी, उप संचालक समाज कल्याण अजय कुमार गेडाम, उप संचालक कृषि एम.डी.मानकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।