छत्तीसगढ़

शंकराचार्य महाविद्यालय के लेफ्टिनेंट कृष्णा मंडल ने सर्वोच्च एनसीसी् राज्य पुरस्कार जीता

भिलाई। लेफ्टिनेंट डॉ कृष्णा जीबन मंडलए एएनओ  शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई को राज्य स्तर परए 25,000 के नकद पुरस्कार और एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र के साथ सत्र 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ एएनओ शिक्षा मंत्री पुरस्कार प्राप्त हुआ है। डॉ लेफ्टिनेंट कृष्णा जिबोन मंडल को भौतिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में उनकी नियुक्ति हुई। उन्होंने 22 फरवरी 2013 से 23 मार्च 2014 तक 37 सीजीबीएनएनसीसी दुर्ग  शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई की एनसीसी इकाई के कार्यवाहक के रूप में अपनी यात्रा शुरू की।

उन्होंने 24 दिसंबर 2013 से 23 मार्च.2014 तक ओटीए कामठी महाराष्ट्र में आयोजित प्री कमीशन कोर्स में भाग लिया।  उस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पूरे भारत से 198 अधिकारियों ने सीनियर और जूनियर डिवीजन में भाग लिया था। अधिकारी कैडेट डॉ कृष्णा जिबोन मंडल ने प्रशिक्षण के सभी भाग में असाधारण प्रदर्शन किया। वह फुटबॉल टीम के कप्तान थे और उनकी कंपनी ने प्री कमीशन कोर्स में फुटबॉल प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया और कोर्स के कमांडेंटए डॉ कृष्णा जिबोन मंडल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।  शंकराचार्य महाविद्यालय एनसीसी इकाई ने उनके कुशल मार्गदर्शन में समाज के विभिन्न वर्गों को लाभान्वित करते हुए 175 से अधिक गतिविधियों को सफलतापूर्वक किया है।

इस उपलब्धि पर  जया मिश्रा एसजीईएस की अध्यक्ष और आईपी् एसएसपीयू के चांसलर और एसजीईएस के चेयरमैन मिश्रा ने डॉ कृष्णा जीबोन मंडल को बधाई दी। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव उप प्राचार्य डॉ अर्चना झा एवं अन्य महाविद्यालयीन प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण ने उन्हें बधाई दी और उन्हें इसी उत्साह और जोश के साथ यात्रा जारी रखने की इच्छा जताई।

Related Articles

Back to top button