सम्मानित शिक्षकों ने कलेक्टर से सौजन्य भेंट कर दी बधाई
RajeevGupta@sabkasandesh.com
कोंडागांव । विकासखंड बडेराजपुर के संकुल विश्रामपुरी के सुभाष चाँदेकर प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला गराजीडीह, प्रवीण नाग प्राथमिक शाला रावनगुड़ा, श्रीमति सुषमा ठाकुर प्राथमिक शाला कोडपारा के शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षक अलंकरण समारोह में सम्मान मिलने के पश्चात विकास खंड के वरिष्ठ शिक्षक, सुभाष चंद्र चांदेकर, तीलू चंद यादव, बालमुकुंद नेवर, निलचंद बघेल के नेतृत्व में जिले के कलेक्टर महोदय से सौजन्य भेंट किया एवं जिला कोंडागॉव पुरे देश मे आकांक्षी जिले के रूप में प्रथम आने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई प्रेषित किया।
इस दौरान कलेक्टर महोदय के द्वारा पुरुस्कृत शिक्षकों को बधाई दिया गया एवमं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण शिक्षा प्रदाय करने हेतु समर्पित भाव से सभी शिक्षकों को कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर आकाश दीप खवास, दीपक कुमार नायक, मनोज कुमार साहू, उत्तम कुमार वट्टी, बसन्त कुमार मरापी, प्रवीण कुमार नाग, सुखित राम नारंगे, सहदेव नाग, श्रीमती रमो देहारी, श्रीमती प्रतिमा कुंजाम, श्रीमती प्रतिमा कुंजाम आदि शिक्षक उपस्थित थे।