Uncategorized

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का मंगलवार को अपने गृह ग्राम पहुचे

छग शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का मंगलवार की संध्या 6 बजे अपने गृह ग्राम पाऊवारा  में आगमन हुआ । यहाँ पर ग्रामीणो ने जगह जगह आरती उतारकर फूल माला पहनाकर व फटाका फोड़कर ताम्रध्वज साहू का हार्दिक स्वागत किया । गॉव के सबसे पुराने मंच में स्वागत अभिनन्दन किया गया । इसके बाद ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा सम्मान पूरे पतोरा का सम्मान है । मैने जीवन मे कुछ नही मांगा । लेकिन अकस्मात सयोगवस आप सबके प्रेम स्नेह से सब  मिलता गया, जो सोचा भी नही था वह सब हो गया । अब विकास के लिये पैसे की कमी नही होगी । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में विकास की गंगा बहेगी । इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य केसव बंटी हरमुख, मन्त्री पुत्र जितेंद्र साहू, दुर्ग के जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र सिन्हा ,निर्मला हिरवानी, राधिका हिरवानी, सहित अन्य ग्रामीण व आस पास के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । कार्यकम का संचालन अरुण साहू ने किया ।

Related Articles

Back to top button