छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कॉलेज छात्राओं की आत्म सुरक्षा के लिए दुर्ग पुलिस की रक्षा टीम ने रखा कार्यक्रम, बताए आत्मरक्षा के गुर और डाउनलोड करवाया अभिव्यक्ति एप

भिलाई। उदय प्रसाद उदय शासकीय पाॅलीटेक्निक दुर्ग के डिजीटल सभागार में मंगलवार को पुलिस विभाग की रक्षा टीम ने छात्राओं की आत्म सुरक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में शिल्पा साहू, उप पुलिस अधीक्षक एवं रक्षा टीम की प्रभारी संगीता मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थीं।  दोनों ने वर्तमान सामाजिक परिवेश में घटित होने वाली विभिन्न आपराधिक घटनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा संस्था की छात्राओं से जागरूक रहने तथा किसी भी प्रकार की महिलाओं के प्रति होने वाली आपराधिक घटनाओं की तत्काल सूचना महिला सुरक्षा दल को देने का अनुरोध किया।

प्रभारी प्राचार्य डाॅ. साजी टी चाको ने पुलिस विभाग को धन्यवाद देते हुए उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित किया। शिल्पा साहू, उप पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को महिलाओं में जागरूकता लाकर ही रोकने पर बल दिया, साथ ही उन्होंने पुलिस कन्ट्रोल रूम तथा रक्षा टीम के मोबाइल नम्बर सभी छात्राओं को अपने मोबाइल में हमेशा रखने की सलाह दी ताकि वे समाज में घटित होने वाली किसी भी अपराध की रोक-थाम के लिए तत्काल पुलिस टीम को सूचित कर सके।

उन्होंने छात्राओं को अभिव्यक्ति एप भी डाउनलोड भी कराया और उसकी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के सांस्कृतिक प्रभारी एवं उक्त कार्यक्रम की आयोजक डाॅ. रचना सिंह, ममता अग्रवाल, विभागाध्यक्ष सीएस, डाॅ. डीकेएस सोलंकी विभागाध्यक्ष एमओएम, डाॅ. हिमानी अग्रवाल, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रानिक्स एवं संस्था के अन्य व्याख्याता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button