लाखों खर्च करने के बाद भी अंडर ब्रिज में आखिर क्यो भर रहा है पानी
चौक चौराहों पर कर लिये है कब्जा,बडे बडे गडढे वाले सडकों पर चलना हुआ दूभर
भिलाई। मौर्या टॉकीज अंडर ब्रिज में लाखों रुपए खर्च कर समपवेल बनाए जाने के बाद भी पानी भर जा रहा जिससे हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो रहा है । निगम आयुक्त ने कहा था कि इस बरसात मे अंडर ब्रिज में पानी नहीं भरेगा इसके बाद भी यह परिस्थितिया क्यों निर्मित हो रही है? क्या जनता का लाखों रुपए समपवेल बनाकर यूं ही फूंक दिया गया आखिर इसका क्या निदान है? नगर निगम के अधिकारी को भी विकास कार्य पर ध्यान नहीं है, जगह-जगह पानी भरे हुए हैं। रोड पर गड्ढे बने हुए है और सडक पर सैकड़ों पशु घूम रहे हैं। आखिर जनता चले तो चले कहां पशुओं के बैठने के कारण यातायात बेहाल बना हो गया है, लोग इन जानवरों से अपने वाहन से टकराकर घायल हो रहे है। जीई रोड से लेकर सभी प्रमुख चौक चौराहा पर पशुओं का कब्जा है, लोग घायल हो रहे हैं पशु भी मर रहे हैं। शहर के चारों ओर रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं लोगों को चलने में असुविधा हो रही है। नगर निगम को इन गड्ढों को भरने की भी फुर्सत नहीं है जलेबी चौक से लेकर सुभाष चौक तक का रोड की दशा बेहाल बनी हुई है नगर निगम को शीघ्र ही इस दिशा में सार्थक पहल करनी आवश्यक है। नगर निगम के अधिकारी को विकास कार्यों से कोई मतलब नहीं है कई बार फोन लगाने ज्ञापन देने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। नगर निगम के अधिकारियों के फोन को एक समान रखा जाना चाहिए जिससे जनता को बार-बार उनके ट्रांसफर होने पर उनके फोन की तलाश करनी पड़ती है। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से शारदा गुप्ता , अजय जैन,गोकुलेश तिवारी राजेश सिंग श्रीनिवास मिश्रा, विनोद मुन,निशु पांडे शिव शंकर यादव कन्हैया सोनी पुर्व पार्षद शोभुराम साहु टाटा शोभा डॉ अंजीता चौहान नंदा पाण्डेय, सुनील मौर्या अर्जुन साहु नितेश मिश्रा राजेश चौधरी, धमेन्द्र सिंह सुशील प्रसाद, जे पी घनघोरकर,अकलेश गुप्ता हरीशचंद्र भारती विजय सहगल,शक्ति सिंह,त्रिलोक जघेंल तानाजी शाह अमोलसाहु गिरीश, संजय दुबे,राजेन्द्र सिंह ,हर्ष कुमार राय, निराकर निहाल,प्रेमेश साहु नवेंद्र राजपूत,दीपक गुप्ता रजनीकांत पाण्डे सहित प्रमुख कार्यकत्र्ता है।