छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वच्छता निरीक्षक, सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी

दोनों कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटा गया

दुर्ग ! 5 सितंबर को स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे और सफाई सुपरवाईजर के प्रभार क्षेत्र वार्ड क्रं0 25 ग्रीन चैक का आकस्मिक निरीक्षण निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन रोड में गंदगी एवं कचरा ढेर पाया गया जबकि वार्डो में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने क्षेत्र के स्वच्छता निरीक्षक और सफाई सुपरवाईजर को दायित्व दिया गया है इसके बावजूद कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही किया गया है, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में है। दोनों कर्मचारियों द्वारा उक्त तिथि को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण उनका एक-एक दिन की गैरहाजरी लगाते हुये वेतन कटौती की गई । इसके अलावा दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये 3 दिनों में अपना जवाब देने कहा गया है अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध अनुशासनातक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

Related Articles

Back to top button