खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाधर्म

आलिमा की तकरीर में याद आए करबला के शहीद

भिलाई। मोहर्रम के मौके पर जिक्र शोहदाए करबला जारी है। इसी कड़ी में अंजुमन हुसैनिया कमेटी खुर्सीपार स्ट्रीट-20 का मैदान जोन-1 में  शुक्रवार को 6 मोहर्रम के मौके पर आलिमा की तकरीर हुई।  इस तकरीर में आलिमाओं ने शहीदे कर्बला के सब्र का कास तौर पर जिक्र किया। आलिमाओं ने कहा कि शहीद इमाम हुसैन ने सब्र के साथ हर मुश्किल को पार कर अपने नाना पैगम्बर मुहम्मद सललल्लाहो अलैहि वसल्लम के दीन की हिफाजत के लिए अपना सर तक कटा दिया और दीन इस्लाम को बचा लिया। तकरीर करने वालों में जून,हज्जन सलमा, हज्जन सोगरा,तबस्सुम नाज अमीना खातून की भागीदारी रही। वहीं आशिया खातून, शबनम शेख, रशीदा बानों, सोफिया हुसैन, शाहीना हुसैन सहित अन्य लोगों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

आज लाएंगे करबला की मिट्टी

मोहर्रम के दस दिवसीय आयोजन में शहर की तमाम ताजिया कमेटी 7 सितंबर को रात में करबला मैदान जीई रोड पहुंचेंगी। यहां से प्रतीकात्मक तौर पर करबला की मिट्टी ली जाएगी और यहां फातिहा ख्वानी भी होगी। इसके बाद यहां की मिट्टी को को लोग अपने यहां बनाए गए इमाम हुसैन के रोजे पर रखेंगे।

Related Articles

Back to top button