निगम ने की अतिवृष्टि और बाढ़ से बचाव के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ दल व कंट्रोल रूम की स्थापना
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर ने किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना करने के निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में कंट्रोल रूम की स्थापना अतिवृष्टि, बाढ़ से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ दल एवं कंट्रोल रूम निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर तैयार किया गया है। इसके नोडल अधिकारी उपायुक्त रमाकांत साहू होंगे। मुख्य कंट्रोल रूम के प्रभारी उपायुक्त साहू मोबाइल नंबर 9098907321 तथा स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा 8770060276 होंगे। उनके सहयोगी अधिकारी/कर्मचारियों में जयकुमार जैन, पति राम बरेट, संतोष हरमुख एवं चूड़ामणि यादव की ड्यूटी लगाई गई है।
कंट्रोल रुम में दूरभाष ऑपरेटर के रूप में दिलीप यादव मोबाइल नंबर 9509283165 सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, उमेश कोरी एवं दिलीप कुमार हुमने मोबाइल नंबर 8234018349 दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक, उमाशंकर एवं राजेश जांगड़े रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक मोबाइल नंबर 9981890447, सरोज कनोजे मोबाइल नंबर 9907120799 एवं महेश कुमार देवांगन मोबाइल नंबर 9109223333 की ड्यूटी लगाई गई है। आपदा शिविर एवं राहत सामग्री के लिए डीके वर्मा कार्यपालन अभियंता मोबाइल नंबर 9826519234 एवं सहयोगी कर्मचारी के रूप में वेशराम सिन्हा, विष्णु चंद्राकर, राजेश पालवे एवं रामप्रवेश की ड्यूटी लगाई गई है। आपदा पेयजल प्रभारी के लिए संजय शर्मा मोबाइल नंबर 9329487890 कार्यपालन अभियंता एवं सहयोगी अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव सहायक अभियंता एवं बसंत साहू उप अभियंता की ड्यूटी लगाई गई है। विद्युत व्यवस्था के लिए टीके रणदिवे कार्यपालन अभियंता मोबाइल नंबर 9893478343 इनके सहयोगी कर्मचारी में अर्पित बंजारे एवं तीरथ यादव की ड्यूटी लगाई गई है।
चिकित्सा दल के लिए प्रभारी अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनके सहयोगी कर्मचारी के रूप में केके सिंह, आनंद चक्रधर एवं चेलाराम वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। नेहरू नगर जोन क्रमांक 1 बाढ़ नियंत्रण दल के लिए जोन आयुक्त मनीष गायकवाड मोबाइल नंबर 7000209365 उनके सहयोगी कर्मचारी के रूप में परमेश्वर चंद्राकर व अंकित सक्सेना की ड्यूटी लगाई गई है। वैशाली नगर जोन क्रमांक 2 बाढ़ नियंत्रण के प्रभारी पूजा पिल्ले जोन आयुक्त मोबाइल नंबर 9981159559 व उनके सहयोगी कर्मचारी के रूप में केके गुप्ता, जेपी तिवारी एवं अनिल मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है। मदर टैरेसा नगर जोन क्रमांक 3 बाढ़ नियंत्रण दल के लिए प्रभारी अधिकारी येशा लहरें जोन आयुक्त मोबाइल नंबर 8319517473 व उनके सहयोगी कर्मचारी के रूप में आरके साहू मलखान सिंह सोरी, सुदामा परघनिया एवं वीरेंद्र बंजारे की ड्यूटी लगाई गई है।
शिवाजी नगर जोन कार्यालय के लिए प्रभारी अधिकारी अमिताभ शर्मा जोन आयुक्त मोबाइल नंबर 7879152951 व उनके सहयोगी कर्मचारी के रूप में अखिलेश चंद्राकर, बालकृष्ण नायडू एवं महेश पांडे की ड्यूटी लगाई गई है। सेक्टर 6 जोन क्रमांक 5 बाढ़ नियंत्रण दल के प्रभारी अधिकारी एनआर रत्नेश जोन आयुक्त मोबाइल नंबर 8319517473 व इनके अधीनस्थ कर्मचारी में वसीम खान, अनिल मेश्राम, वीके सैमुअल एवं हेमंत मांझी की ड्यूटी लगाई गई है। वाहन नियंत्रण कक्ष प्रभारी के लिए वेशराम सिन्हा सहायक अभियंता मोबाइल नंबर 9827817103 व उनके सहयोगी के रूप में विष्णु चंद्राकर एवं सुभाष साहू की ड्यूटी लगाई गई है। स्वास्थ्य शिविर व्यवस्था के लिए केके सिंह मोबाइल नंबर 9479053120 व उनके सहयोगी कर्मचारी के रूप में चेलाराम वर्मा एवं राजेश डहारे को ड्यूटी के लिए नियुक्त किया गया है।
24 घंटे खुला रहेगा कंट्रोल निगम आयुक्त ने निर्देश दिया है कि कंट्रोल रूम 24 घंटे खुले रहेंगे एवं अतिवृष्टि के दौरान कंट्रोल रूप में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निराकरण तत्काल सबंधितो को जानकारी में लाकर किया जाना है, मुख्य कंट्रोल रूम का नंबर 0788-2294303 एवं 18002334242 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रभार क्षेत्र अंतर्गत आपदा शिविर स्थलों को चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। अतिवृष्टि एवं बाढ़ से बचाव हेतु प्रत्येक जोन के जोन आयुक्त एवं उनके सहयोगी अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करेंगे एवं सतत भ्रमण कर निगरानी रखेंगे।