Uncategorized

*जिला चिकित्सालय बेमेतरा में प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को परिवार नियोजन ऑपरेशन की सुविधा*

बेमेतरा:- छोटा परिवार खुशहाल परिवार के संदेश को जिला बेमेतरा के लोग साकार कर रहे है। एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि है। जिला बेमेतरा में कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर से पुरुष एवं महिला नसबंदी की सेवाएं शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में प्रारंभ की गई है। गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सास-बहू सम्मेलन एवं मोर मितान मोर संगवारी सम्मेलन के माध्यम से जनसंख्या पखवाड़ा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि पखवाड़े के प्रारंभ में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला में 14 एवं जिला चिकित्सालय बेमेतरा में 05 सफल पुरूष नसबंदी ऑपरेशन किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी बेरला डॉ. जे. के. कुंजाम एवं विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक यशवंत चंद्राकर के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला में इस वर्ष नसबंदी ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। रायपुर के सर्जन डॉ.ए. टोंडर एवं डॉ. संजय नवल के द्वारा पुरूष नसबंदी ऑपरेशन किये गए। जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार घोष ने जानकारी दी कि पुरूष नसबंदी के पश्चात् सामान्य कार्य प्रारंभ कर सकते है, पुरूष ऑपरेशन के दिन ही घर जा सकते है, पुरूष नसबंदी के पश्चात् हितग्राही के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रू. दिये जाते है एवं महिला नसबंदी में 2000 रू. की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाती है। जिला चिकित्सालय में प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को महिला नसबंदी की सेवा प्रदान की जाती है। इस वर्ष पखवाड़े का थीम है, परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय। परिवार नियोजन को लेकर लोगों के व्यवहार में परिवर्तन की जरूरत है। आगामी पखवाड़े के दौरान विकासखंड साजा में भी पुरूष नसबंदी ऑपरेशन की कार्ययोजना बनाई गई है। पुरूष नसबंदी सरल, सुरक्षित और आसान विधि है, इसलिए योग्य और इच्छुक लाभार्थी आगे आकर इस विधि का चुनाव करें और लाभ उठायें।

Related Articles

Back to top button