नाली निर्माण नही आने जाने वाले लोगो का बना मुसीबत

नाली निर्माण नही आने जाने वाले लोगो का बना मुसीबत
मुंगेली – कई दिनों से नाली निर्माण का काम चल रहा है जिसका मलबा बीच सड़क पर डला है जिसके कारण वह रह रहे लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है
मुंगेली गर्ल्स स्कूल रोड में कई दिनों से नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जिसका मलबा सड़क पर डला है। नाली निर्माण करते समय ठेकेदार के कर्मचारियों ने नाली खोदकर पत्थर, मिट्टी सड़क पर डाल दी है इससे मोहल्लेवासी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सबसे बड़ी बात ये है कि मुंगेली नगर की गर्ल्स स्कूल की छात्रों को ज्यादातर इसी रोड से आना जाना है जिससे स्कूल आने जाने में परेशानी हो रही है रोड में पड़े मलबे को लेकर कई छात्रएं गिर चुकी है रोड में पड़े इस मलबे को जल्द से जल्द हटाने को लेकर नगरपालिका में इसकी शिकायत भी की गई कई लेकिन शिकायतों के बाद भी जिम्मेदारों ठेकेदार द्वारा इसे हटवाने में रुचि नहीं इस रास्ते से पैदल चलना भी दूभर हो गया है यह मलबा नहीं हटाया गया तो यहां स्थिति और भी अधिक खतरनाक हो जाएगी बारिश में फिसलन के कारण इस सड़क पर चलना दूभर हो जाएगा मोहल्लेवासी का कहना है इससे अच्छा तो नाली बनती ही नहीं तो अच्छा होता। कम से कम निश्चिंत होकर घर आ जा सकते थे। यह मलबा कई घरों के सामने डला हुआ है जिसे उठाने का काम बहुत धीरे रूप से चल रहा है