Uncategorized
*मोहभट्ठा में जन-चौपाल शिविर का आयोजन 6 को*
बेमेतरा:- आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के उद्श्य से जिला प्रशासन द्वारा बुधवार 06 जुलाई को विकासखण्ड बेरला के ग्राम मोहभट्ठा में अनुविभाग स्तरीय जन-चौपाल शिविर का आयोजन किया जावेगा। कलेक्टर ने विकासखण्ड एवं जिला स्तर के अधिकारियों को शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में 13 जुलाई 2022 को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम बालसमुंद में अनुविभाग स्तरीय जन-चौपाल शिविर आयोजित किया जावेगा।