जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के बैठक हुआ संपन्न
*जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के बैठक हुआ संपन्न*
बिलासपुर/तखतपुर
जरूरतमंद मरीज को तत्परता के साथ निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाली जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ की स्थापना 10 जुलाई 2014 को किया गया था। 8 साल पूरा होने जा रहा है! घनश्याम श्रीवास की अध्यक्षता में आज तखतपुर में समिति का बैठक किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी स्थापना दिवस को विशेष रूप से यादगार बनाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया जाएगा । जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने युवाओं, युवतियों और नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। सभी दानों में रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है, क्योंकि इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। सिकलसेल, एनीमिया, थैलेसिमिया, प्रसव के समय महिलाओं और किसी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर या बीमार होने पर लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो दान किए रक्त से उसकी पूर्ति की जा सकती है। ब्लड बैंकों में रक्त की आवश्यकता की निरंतर पूर्ति करने के लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रह होना जरूरी है। समिति के सभी संचालक गण संदीप यादव, मनोज कश्यप, आकाश यादव, पप्पू साहू, दुर्गेश साहू, राहुल श्रीवास, ओंकार साहू, डॉ.नरेंद्र पटेल, अजय श्रीवास, अभय पांडेय, रमेश साहू, सोभनाथ साहू, मनोज जायसवाल, तीज राम ध्रुव, प्रभात सेन, ओम प्रकाश जायसवाल, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, शिवदास कीर्ति कुमार जायसवाल, वेदप्रकाश साहू, कुशाल सोनकर, कान्हा साहू, रोशन नेताम, आदि उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक रक्तदान हो सके ।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583