गृहमंत्री,सांसद और विधायकों ने श्रद्धांजलि सभा में डाला उनके व्यकित्व पर प्रकाश
भिलाई। पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी के अंतिम संस्कार के बाद रामनगर मुक्तिधाम में आयोजित श्रद्धांजलि सभी में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद विजय बघेल,विधायक देवेन्द्र यादव, अरूण वोरा ने स्व. निरंाकरी के व्यकित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि उनके नाम पर अगला कार्यक्रम आगामी 5 जलाई मंगलवार को अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
आज उनके मार्गदर्शन का प्रतिफल है कि मैं इस ओहदे पर हंू-सासंद विजय बघेल
श्रद्धांजलि सभा में सांसद विजय बघेल ने कहा कि आज हमने एक ऐसे व्यक्तित्व को खो दिया जो काफी सहज ओर सरल रूप में जाने और पहचाने जाते थे। जब मैँ राजनीति में आया उन्होंने मुझे काफी सीख दी और मेरा मार्गदर्शन किया।
आज उसी का प्रतिफल् मिल रहा है कि आज मैं इस ओहदे में हूंं। उन्होनें कभी भी भेदभाव की राजनीति नही कीऔर हर किसी के सुख दुख में खडे रहे। छग और दुर्ग की राजनीति में उनकी एक अलग पहचान थी। 2006 में जब मैँ विधानसभा जीता था और वह भी चुनाव जीतकर आये थे तो वे विधानसभा में क्षेत्र और छग की समस्याओं को वे दमदारी से रखते थे। अच्छे के व्यक्ति के रूप मेंउन्हें याद किया जायेगा। उनके बताये रास्ते पर चले हम यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।