छत्तीसगढ़

कुंडा वाले बाबा जी की जीवनी पर कई चित्र और रचनाएं रच रहा है अंतरराष्ट्रीय चित्रकार , रचनाकार बलवीर ।

कुंडा वाले बाबा जी की जीवनी पर कई चित्र और रचनाएं रच रहा है अंतरराष्ट्रीय चित्रकार , रचनाकार बलवीर ।

छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले के कुंडा ग्राम में एक सिक्ख धर्म में जन्मे एक नन्हा सा बालक जो बाद में गुरू सरण में जाकर गुरु आशिर्वाद से “कुंडा वाले बाबा “के नाम से जाना जाता है । अपने निजी जीवन में बहुत ज्यादा दुःख तक़लिफ में रहते हुए भी गुरु की भक्ति करने से पिछे नहीं हटा और गुरू नानक देव जी की मानवता वादी विचार धारा से प्रेरित होकर । हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई पारसी यहुदी सभी मानव जन भाई बहनों के लिए दुःख निवारण गुरूद्वारा का स्थापना किया ।और गुरू सरण में कोई भी भुखा नहीं जाता ,यहीं दुःख निवारण गुरूद्वारा का खासियत है । गुरू नानक देव जी की आशिर्वाद से , बाबा हरदीप सिंह जी के दुःख तक़लिफ गुरु सेवा और आराधना पर आधारित अंतरराष्ट्रीय चित्रकार रचनाकार बलवीर गजानंद स्वाभिमानी(राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता भारत) ने अपने अनोखे अंदाज में कई चित्र और रचनाएं रच रहा है 11/08/2022 रक्षा बंधन के दिन श्री निसान साहेब जी की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सभी पेंटिंगों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी दुःख निवारण गुरूद्वारा कुंडा में। आप सभी गुरू सेवा का एक अनोखा अंदाज देखने के लिए सादर आमंत्रित हैं

Related Articles

Back to top button