*भिलाई के समाजसेवी मोहम्मद शरीफ खान बने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष, समर्थकों ने नई जिम्मेदारी पर दी शुभकामनाएं व बधाई*
*भिलाई/बेमेतरा:-* छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अल्पसख्यक के पूर्व दुर्ग संभाग अध्यक्ष एवं समाज सेवी मो.शरीफ खान जी उनके समाज सेवा और जनहित कार्यो में सक्रियता को देखते हुवे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष-डॉ. हाजी मोहम्मद मुजाहिद जी ने मो.शरीफ खान जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पद नियुक्त किया गया है, और साथ ही मानवाधिकारों के हो रहे हनन को रोकने में पूरी कोशिश करेंगे और समाज में, कानून व्यवस्था बनाये रखने में अंतरराष्ट्रीय मानवअधिकार संरक्षण आयोग,अपना भूमिका निभायेगा।इस अवसर पर मो शरीफ खान जी को बधाई देने में सर्व आईएस.जमा साहब, गुरुदीप सिंह, हनीफ खान, बी.नरेश राव, कमला माली,सफीना अंसारी,पवन महार,मोहित कुमार साहू, शशिकांत कश्यप,रवि सोनकर,अभिषेक शावल , जिशान खान, जीतेन्द्र जोशी , मुदस्सर मोहम्मद , हामिद शानू रज़ा , रूपा सोना , परवीन बानो , विनीता पॉल , शमसाद बेगम , अजय कुमार , विनय चौधरी , शब्बीर अहमद अंसारी जी सहित अनेक लोगो ने बधाई दी।