छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीनियर पार्षद सुभ्रदा ने जरूरतमंद लोगों को बांटे राशन कार्ड अब तक 700 लोगों का राशनकार्ड बनवाकर कर कर चुकी है उनको वितरण

भिलाई। सेक्टर 10 की कांग्रेस पार्टी की सिनियर पार्षद एवं जिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुभ्रदा सिंह ने आज अपने निवास में 40 से अधिक पात्रहितग्रहियों को राशन कार्ड का वितरण किया। यह सभी राशनकार्ड के हितग्राही सेक्टर 10 व सेक्टर 6 के रहवासी है। कोरोना काल के समय से यह राशन कार्ड बनाने निगम से लेकर खाद्य विभाग तक के चक्कर काटते रहे। अतत: कांग्रेस पार्षद सुभ्रदा सिंह ने इन महिला मुखिया हितग्रहियों के दर्द का समझा और इन्हें राशन कार्ड बनाकर अपने हाथों से आज उन्हें वितरण भी किया।

हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए सुभ्रदा सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व स्थानीय एमएलए की मंशा है कि कोई भी गरीब राशन से वंचित न हो। इसी कड़ी में मेरे द्वारा पिछले कई माह से लगातार राशन कार्ड वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। अब तक मेरे द्वारा 700 से अधिक गरीब परिवारों को राशन कार्ड दिया गया है। इस कार्य में खाद्य विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों का विशेष सहयोग मिल रहा है।

सीनियर पार्षद सुभ्रदा ने मंगलवार 28 जून को जिन्हें राशन कार्ड बांटा उन्हें प्रमुख रूप से ए दीपा सेक्टर 6, सौम्या सेक्टर 10, रेणु निषाद सेक्टर 6, नसीबु निशा सेक्टर 6, मधु चौहान सेक्टर 7, पिय्रंकासोनी सेक्टर 6, सतरूल खातुन सेक्टर 6, प्रीती सिंह सेक्टर 6 इत्यादी पात्र हितग्राहियों में राशन कार्ड पाकर उनके चेहरे में खुशी देखी गई। कई हितग्राही ने पार्षद के समक्ष अपनी पीड़ा बताते हुएकहा कि हम लोग कोरोना काल से आजतक कई वर्षों से राज्य सरकार की इस महत्ती योजना के राशन कार्ड के लिए भटक रहे थे जिसे पार्षद सुभ्रदा सिंह ने हमारी बातों को सुना समझा और हमे राशन कार्ड बनाकर आज हमारे हाथों में दिया। उसके लिए हम उनके आभारी है।

Related Articles

Back to top button