किसान कांग्रेस की आवश्यक बैठक 25 जून को 12 बजे राजीव भवन में – खाद्य मंत्री अमरजीत भगत होंगे मुख्य अतिथि
किसान कांग्रेस की आवश्यक बैठक 25 जून को 12 बजे राजीव भवन में – खाद्य मंत्री अमरजीत भगत होंगे मुख्य अतिथि – – – – – -.- – – – – – – – – – – -.-.-.- -.-.-.-.- -.-.-.-.-.-.-.–.-.- –.-.रायपुर / प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर से ए दास जी साहू प्रदेश मीडिया प्रभारी , छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 25 मई को 12 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश किसान कांग्रेस का आवश्यक बैठक रखा गया हैं जिसमे मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जी , एवँ प्रदेश प्रभारी महामंत्री ( संगठन ) अमरजीत सिंह चांवला व प्रभारी महामंत्री ( प्रशासन ) रवि घोष जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे , कार्यक्रम का अध्यक्षता किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू जी रहेंगे। जिसमे छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के सभी प्रदेश प्रभारी , जिला अध्यक्ष गण व सभी जिला पदाधिकारी व ब्लॉक अध्यक्ष अध्यक्ष व सभी ब्लाक पदाधिकारियों व पुरे प्रदेश के किसान सहयोग समिति के सदस्य अनिवार्य रूप से अपने अपने छेत्र के सुझाव लिखित में लेकर आये और किसान कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में जमा कराये । आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य हैं ।