Uncategorized

अँग्रेजी विषय पर योग्यताधारी शिक्षको को भी मिलनी चाहिए पदोन्नति ….रविपाण्डे

जांजगीर चांपा – अंग्रेजी साहित्य मे स्नातकोत्तर सहायक शिक्षकों को यूडीटी (अंग्रेजी) के पदों पर सहायक शिक्षक से शिक्षक पदोन्नति देने हेतु आवेदन पत्र अंग्रेजी सहायक शिक्षको द्वारा प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीयिर रवि पाण्डेय जी के जांजगीर स्थित निवास स्थान पर मुलाकात कर ज्ञापन सौपा गया। जिस पर आदरणीय इंजीनियर पाण्डेय ने शिक्षा मन्त्री से पत्राचार कर स्वयं बात कर शासन को अवगत कराने की बात कही। ज्ञापन के माध्यम से सहायक शिक्षकों ने कहा कि अंग्रेजी मे स्नातक सहायक शिक्षक की कमी के कारण अंग्रेजी विषय का हजारो पद प्रतिवर्ष खाली रह जाता है। जिससे बच्चो को विषय विशेषक शिक्षक नही मिलने के कारण बच्चो की शिक्षा स्तर मे गुणवत्ता विकास नही हो पाता। यदि अंग्रेजी स्नाकोत्तर को यूडीटी मे पदोन्नति दिया जायेगा तो बच्चो को विषय विशेषज्ञ शिक्षक मिल जायेंगे। और बच्चो की शिक्षा मे गुणवत्ता विकास होगा और हजारो सहायक शिक्षको यूडीटी (अंग्रेजी) पद पर पदोन्नत भी हो जायेगा। इस अवसर पर अंग्रेजी स्नातकोत्तर सहायक शिक्षक चन्द्रभान सिंह मरकाम, संतोष कुमार जगत, राकेश कुमार सोनी,विवेक कुमार राठौर, गणेशराम जांगड़े, जितेन्द्र कुमार बंजारे, रामविलास आदित्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button